BLOGGING FULL GUIDEDENCE
BLOGGING FULL GUIDEDENCE
दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और आपको ब्लॉग्गिंग शुरू से लेकर अंत तक सीखना है तो आपको इस टुटोरिअल में full गाइड लाइन मिल जाएगी |
ब्लॉग्गिंग कैसे करते है और उसके लिए कौन से steps फॉलो करने होंगे वह में आपको सिखाउंगी | यहाँ पर आप सब कुछ एक के बाद एक step wise सीखेगे |
जरुरी लिंक्स
- डोमेन नेम ख़रीदे
- Hostinger होस्टिंग ख़रीदे
- a2hosting ख़रीदे
- hostgator होस्टिंग ख़रीदे
#1.शुरुआत कहाँ से करे ?
सबसे पहले आपको decide करना है की आप कौनसी भाषा में ब्लॉग्गिंग करना चाहते है | एसे देखने जाए तो हमारे देश की मात्रु भाषा हिंदी है, और हिंदी बोलने और समझने वाले व्यक्ति भी मोजूद है | अगर आप English भाषा में ब्लॉग्गिंग करते है तो वह भी अच्छा रहेगा |
आपको सोचना है की आप कौन सी भाषा में ब्लॉग्गिंग करना चाहते है |
उसके बाद आपको टॉपिक सेलेक्ट करना है की आपको किसमें ज्यादा जानकारी है और किस टॉपिक पर हफ्ते में एक या दो आर्टिकल आप लिख सकते है , जैसे की शिक्षा, सेहत, बिसनेस, पॉलिटिक्स, रिव्यु, बोलीवुड, कानून, कर्रेट-अफेयर्स, ब्लॉग्गिंग आदि जिसमे भी आपको अच्छे से जानकारी हो आप उस पर ब्लॉग शुरू कर सकते है और साथ ही आप उस topic के बारे में गूगल की मदत(idea)भी ले सकते है
#2. डोमेन और होस्टिंग ख़रीदे
डोमेन यानि वेबसाइट तक पहुचने का एक एड्रेस होता है, जैसे अगर हमें कोई online एग्जाम का फार्म भरना होता है तो हम उसकी वेबसाइट पर जा कर apply करते है वैसे ही हम जब आर्टिकल लिखेगे तो उसे हमारी वेबसाइट पे रखेगे और जो लोग होगे वह हमारे वेबसाइट के जरिये हमारे आर्टिकल को पढ़ पायेगे | यह वेबसाइट डोमेन जो आपको रजिस्टर करना होता है और इसके लिए एक फीस लगती है ये आप bigrok वेबसाइट से register कर सकते है जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
और जो डोमेन चाहिए वह सर्च कीजिये अगर अवेलेबल है तो उसको रजिस्टर कर लीजिये ...
डोमेन रजिस्टर होने के बाद आपको होस्टिंग खरीदनी होगी, इन्टरनेट पर आने आर्टिकल और इमेज को रखने के लिए जगह की जरुरत पड़ती है ये जगह आपको खरीदनी होगी जो आप काफी सारी वेबसाइट से खरीद सकते है लेकिन इसको बहुत सोच समझ कर खरीदना पड़ता है, होस्टिंग एसी हो जिसकी स्पीड बेस्ट और ज्यादा महंगी भी न हो और सपोर्ट अच्छा मिले तो उसके लिए आप Hostinger की होस्टिंग ले सकते है जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
या फिर आप a2hosting की होस्टिंग ले सकते है जिसके लिए यहाँ क्लिक करे.
कोई भी अनजान या फालतू होस्टिंग को मत लीजिये वर्ना बाद में पछताना पड़ता है और उस वेबसाइट को दुसरे होस्ट पर शिफ्ट करना भी एक सर दर्दी होता है |
#3. डोमेन को होस्टिंग से लिंक करे
आपने अब होस्टिंग और डोमेन ले लिया है तो डोमेन को होस्टिंग से लिंक करना होगा जिसके लिए आपको अपने डोमेन रजिस्टर की वेबसाइट पे login करना होगा और अपने डोमेन पर click करना है और फिर server name में जो कुछ लिखा है उसको डिलीट करना है और अपने होस्टिंग एकाउंट में login कीजिए वहां आपको server name मिलेगे उसमे से दोनों को copy कर के डोमेन server name में paste कीजिए और अपडेट करीए
#4. अब वर्डप्रेस install कर के setup करें
डोमेन और होस्टिंग लेने के बाद आपको स्क्रिप्ट इनस्टॉल करनी होगी जिससे आप अपनी वेबसाइट को मैनेज कर सकते है जिसके लिए आप wordpress या jubla install कर सकते है लेकिन सबसे ज्यादा वर्डप्रेस का use होता है इसलिए आपको wordpress ही इनस्टॉल करना चाहिए जो की आप अपने cpanel से इनस्टॉल कर सकते है और यह बहुत आसन है
#5. थीम और प्लगइन इनस्टॉल करे
वर्डप्रेसइनस्टॉल करने के बाद आपको थीम इनस्टॉल करना है . थीम से आप अपनी वेबसाइट का लुक बदल सकते है . थीम install करने के 3 तरीके है
#6. अब आपको आर्टिकल लिखना है
अब आपको अपने ब्लॉग पर page बनाने है और पोस्ट लिखनी है, page और post में ये फर्क होता है की पेज में आपको केटेगरी या कमेंट आदि का option नहीं मिलता और ये static होते है जबकि पोस्ट में आपको comment और बाकि सारे option मिल जायेगे जैसे term & condition और privacy policy और contact क्युकी ये पेज जरुरी है ad-sense का अप्रूवल लेने के लिए .
अब आप पेज बनाने के बाद अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखिए जिसके लिए आपको एक टॉपिक और उस टॉपिक की category बनाइए इससे आपके व्यूवर को आसानी होगी एक ही category के post पढने में . पोस्ट लिखना आसन है ये आप word pad या word press के अपने एडिटर में लिख सकते है. लिखने के साथ आप इमेज और एडिटर में लिख सकते है इसके बाद आपको SEO के लिए कुछ टैग्स डालने होगे जिसके लिए हमने SEO BY yoast plugin इनस्टॉल किया है
#7. menu और visit लगाये
ब्लॉग में एक menu होता है जिसमे काफी category और page लगे हुए होते है कोई भी उस पर क्लिक कर के आसानी से उस पोस्ट या पेज पर जा सकता है इसी तरह से visit होते है मतलब लेफ्ट या राईट साइड में कुछ बॉक्स होते है जिनमे एड्स या दुसरे आइटम्स रखे होते है. यह बहुत ही आसन है menu बनाने के लिए Appearance में menu का option मिलेगा वहां आप पहले एक menu create कीजिये कोई नाम देकर फिर उस menu में पेज पोस्ट लिंक या category जो भी आप चाहे ऐड कर सकते है फिर आप लोकेशन choose कर लीजिये की menu कहाँ रखना है
इसी तरह से visit के लिए भी Appearance में जाये वहां आपको बहुत सारे visit मिल जायेगे आपको बस लोकेशन choose करनी है की किस visit को कहाँ रखना चाहते है और इसके बाद सेव कर देना है | अपनी वेबसाइट पे एड्स लगाने के लिए भी हम लोग visit का काफी इस्तेमाल करते है और आप वेबसाइट की साइड में कोई भी फीचर ऐड कर सकते है बहुत अच्छी चीज है
#8.गूगल absence के लिए तयारी करना
ब्लॉग से कमाई करने का एक अच्छा सोर्स होता है ADD. यूजर WEBSITE पर आते है और वहां अपने इंटरेस्ट के एड्स देखते है और उस पर क्लिक करते है जिससे ब्लॉग OWNER की इनकम होती है. ये एड्स काफी सारी कंपनियों के जरिये प्रोवाइड किये जाते है लेकिन इनमे सबसे पोपुलर है गूगल एडसेंस. क्युकी इसके एड्स काफी साफ़ सुथरे और वेबसाइट पर अच्छे लगते है इसके आलावा एड्स प्लेस करने के लिए भी एक ऑटो का option होता है आपको बस एक कोड ऐड करना है आपकी साइट्स में एड्स खुद दिखने लगेंगे.
गूगल ad-sense अप्रूवल लेना आसन नहीं होता क्योकि गूगल बहुत कुछ चेक करता है एक वेबसाइट को ad-sense का अप्रूवल देने से पहले.
आपको इन बातो का रखना होगा पूरा ध्यान
- ब्लॉग बनाना है सिर्फ डोमेन पर रिजेक्ट हो जाएगी एप्लीकेशन
- ब्लॉग का site-map
- SSL इनस्टॉल करना
- AMP enable करना
- Responsive बनाना
- कंटेंट term और privacy पेज बनाना
- कम से कम 25 यूनिक articles
- गूगल adsense की policy का उल्लंघन नहीं करना है
अगर आपकी application रिजेक्ट हो जाती है तो आप 6 महीने बाद फिर से apply कर सकते है
Comments
Post a Comment