SUPER _PINK_MOON_2020
आज दिखाइ देगा साल का सबसे बड़ा सुपरमुन कोरोना का प्रकोप
8अप्रैल को आकाश में सुपरमुन जैसी खगोलीय घटना होने जा रही है । सुपरमुन का आकार सामान्य से अधिक और चमकीला होगा । हम सब के प्यारे चन्दामामा पृथ्वी से ज्यादा नजदीक होंगे।
सामान्य रूप से पृथ्वी से चांद की दूरी 384400 किमी मानी जाती है, वहीं आज यह दूरी 356900 किलोमीटर होगी।
वषॅ 2020 में दिखने वाला यह सुपरमुन 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार नजर आएगा ।
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार चन्द्रमा के शीतल प्रकाश के कारण पृथ्वी पर की औषधियां चन्द्र से ऊर्जा प्राप्त करती हैं । इसलिए चन्द्र को औषधिपति कहा जाता है ।
शुक्लपक्ष के साथ चन्द्रमा का बल क्रमशः बढ़ता है, पूरनमासी को चन्द्रमा अधिक प्रभावशाली हो जाते है । इसी के साथ सुर्य 14 अप्रैल को मेष राशि मे जाएंगे तब से कोरोना का दुष्प्रभाव कम होने लगेगा और स्थिति नियंत्रित होने लगेगा उसके बाद 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं यह भी वृषभ राशि स्थिर माना जाता है इसी कारण 14 मई से भारत में कोरोना का दुष्प्रभाव खत्म होने लगेगा ।
Comments
Post a Comment